दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'साकी साकी' से दीवाना बनाने वाली गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार से खास बातचीत - tulsi kumar

तुलसी कुमार ने आशिक़ी- 2, कबीर सिंह जैसी हिट फिल्मों में बतौर सिंगर काम किया है. 13 साल के लंबे करियर में सिंगर तुलसी कुमार युवाओं के दिलों की धड़कन बन गई हैं. लगातार एक के बाद एक हिट सॉन्ग्स से उन्होंने एक नई पहचान बनाई है.

तुलसी कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत etv bharat

By

Published : Sep 27, 2019, 9:08 PM IST

नई दिल्ली:आशिकी 2 और कबीर सिंह जैसी हिट फिल्मों में अपनी आवाज से सबके दिलों में बसने वाली तुलसी कुमार से ईटीवी भारत ने एक्सक्लुसिव बातचीत की, इस बातचीत में उन्होंने अपने दिल की कई बातें शेयर की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने सुरीले सफर की शुरूआत की.

तुलसी कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत

तुलसी कुमार ने आशिक़ी- 2, कबीर सिंह जैसी हिट फिल्मों में बतौर सिंगर काम किया है. 13 साल के लंबे करियर में सिंगर तुलसी कुमार युवाओं के दिलों की धड़कन बन गई हैं. लगातार एक के बाद एक हिट सॉन्ग्स से उन्होंने एक नई पहचान बनाई है.

सिंगर तुलसी कुमार ने बताया कि साल 2006 से उन्होंने सिंगिंग की शुरूआत की. उन्होंने बताया कि पहला गाना उन्होंने म्यूज़िक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ किया था.

'आशिक़ी 2 से अलग लगाव'

सिंगर तुलसी कुमार ने बताया कि उनका आशिक़ी 2 फिल्म के गानों से एक अलग लगाव है. उन्होंने पिता गुलशन कुमार को याद करते कहा कि कहा कि आशिकी उनके पिता की फिल्म थी और वो उसके गाने गुनगुनाते बड़ी हुई है. तुलसी ने बताया कि उन्होंने पिता की हिट फिल्म आशिकी से गुनगुनाना शुरू किया और आशिकी 2 में बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है.

सिंगर तुलसी कुमार ने रैप इंडस्ट्री पर कहा कि यह एक अलग कला है. बादशाह, हनी सिंह काफी अच्छा काम कर रहे हैं. रैपर्स पर एक मूवी 'गली बॉय' भी बनी है. रैप एक अलग जॉनर है और इंडस्ट्री अच्छा कर रही है. रैप करने के सवाल पर उन्होंने कहा हाल ही में उन्होंने बादशाह के साथ काम किया और अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

गानों के रिक्रिएशन पर तुलसी ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है, गानों के रिक्रिएशन का एक बड़ा मार्केट है लेकिन म्यूज़िक के रिक्रिएशन में नयापन जरूरी है, उन्होंने कहा अच्छी मेलोडी को किसी गलत दिशा में नहीं ले जाए तो म्यूज़िक अच्छा लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details