नई दिल्ली/नोएडा: जामिया में गोली दागने वाले युवक के दादा रमेश चंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बता दें कि जामिया में फायरिंग करने वाला युवक जेवर का रहने वाला है. दादा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि पिछले एक महीने से युवक परेशान था और किसी की कोई बात नहीं सुनता था. घर से स्कूल जाने को बोलकर निकला पता नहीं था ऐसा काम कर देगा.
'स्कूल बोलकर सुबह घर से निकला'
आरोपी के दादा रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि बहुत निंदनीय हरकत की और कानून के विरुद्ध हरकत की है. दादा ने बताया कि वह पढ़ने में ठीक ठाक है. उन्होंने बताया कि वो जेवर पब्लिक स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ता है. सुबह स्कूल जाने को बोलकर घर से निकला और शाम में परिवार के एक समारोह में शामिल होने को कहकर घर गया था. उन्होंने बताया कि मीडिया और परिवार वालों से जानकारी मिली कि उसने जामिया में ऐसी हरकत की है. पूरा परिवार एक शादी समारोह में शिरकत करने गया हुआ है.