नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने लॉकडाउन को लेकर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात की. नोएडा के सेक्टर 8 की मस्जिद में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई ताकि लॉक डाउन का अनुपालन पुख्ता किया जा सके. खुद मौके पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर आलोक सिंह पहुंचे और मौका का जायज़ा लिया.
लॉकडाउन: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से ETV BHARAT की EXCLUSIVE बातचीत - Lockdown
लॉकडाउन का अनुपालन हो इसके लिए पुलिस की ओर से एक कैंपेन की शुरुआत की गई है. इसमें सभी धर्म, जाति, पंथ और समुदाय के लोगों का साथ मिला. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए एसेंशियल कमोडिटीज को छूट दी गई है. लेकिन कोई बेवजह घर से निकलेगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन हो इसके लिए पुलिस की ओर से एक कैंपेन की शुरुआत की गई है. कैंपेन के जरिए लोगों को जागरूक किया गया है और यह बताने की कोशिश की गई कि लॉकडाउन को सफल बनाना है.
इसमें सभी धर्म, जाति, पंथ और समुदाय के लोगों का साथ मिला है. राम नवमी के दौरान भी लोगों घरों में रहे और जुमे की नमाज वाले दिन भी. लेकिन सभी लोग घरों पर रहकर नमाज़ पढ़ें इसकी अपील की गई. धर्मगुरुओं ने भी लगातार लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए एसेंशियल कमोडिटीज को छूट दी गई है. लेकिन कोई बेवजह घर से निकलेगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी.