दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

100 प्रतिशत होम डिलीवरी के लिए तैयार 'मास्टर प्लान': CEO नरेंद्र भूषण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर के कोविड-19 नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि 400 बेड पूरी तरह फंक्शनल है, हॉस्पिटल, आइसोलेशन वार्ड के साथ ही क्वॉरेंटाइन वार्ड की सुविधा भी की गई है.

exclusive interview ceo of Kovid-19 Nodal Officer during the corona
कोविड-19 नोडल अधिकारी नरेंद्र

By

Published : Apr 15, 2020, 4:04 PM IST

नई दिल्ली/नोए़डा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर के कोविड-19 नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात की और जिले के मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी. कोविड-19 नोडल नरेंद्र भूषण को दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश सरकार ने की है, सभी जगहों पर उत्तर प्रदेश के मजदूर और कामगारों को चिन्हित कर उनको मदद मुहैया की जा रही है.

'100 प्रतिशत होम डिलीवरी के लिए तैयार 'मास्टर प्लान'
'सुविधाओं से लैस'

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर के कोविड-19 नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि 400 बेड पूरी तरह फंक्शनल है, हॉस्पिटल, आइसोलेशन वार्ड के साथ ही क्वॉरेंटाइन वार्ड की सुविधा भी की गई है. प्राइवेट हॉस्पिटल, प्राइवेट होटल का भी जरूरत अनुसार अधिग्रहण भी किया जा रहा है. क्वॉरेंटाइन वार्ड में 2 हज़ार बेड की सुविधा की गई है.


'100 प्रतिशत होम डिलीवरी'

CEO ने बताया कि लॉकडाउन पार्ट 2 में अति आवश्यक वस्तुओं को सुनिश्चित किया जा रहा है. चिन्हित हॉट स्पॉट्स की सील्ड सोसायटियों में डोर स्टेप डिलीवरी की जा रही है. दूध, फल, सब्ज़ी और राशन की डिलीवरी की जा रही है. 100 प्रतिशत होम डिलीवरी को जनपद में लागू किया गया है. जहां सेक्टर/RWA में सोसायटियां सील नहीं है, वहां लोग घरों से न निकलें इसके लिए 25 लोगों पर एक वॉलेंटियर की सुविधा की जा रही है ताकि होम डिलीवरी की जा सकें.


'दिल्ली, J&K और लद्दाख के नोडल नियुक्त'

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और कोविड-19 के नोडल नरेंद्र भूषण को दिल्ली, लद्दाख और जम्मू कश्मीर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इन जगहों पर उत्तर प्रदेश के फंसे मजदूरों और कामगारों को हर संभव मदद दी जाएगी. इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 0120-2336001 और वाट्सएप नम्बर 8920827174 भी जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details