नई दिल्ली/ नोएडा: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने बेबाकी से हर सवाल के जवाब दिए और अपनी बात रखी.
रिपोर्टर - सालों में गौतम बुद्ध नगर की जनता के लिए क्या किया?
मंत्री महेश शर्मा- केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से काम हुए हैं. गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र के अंदर 50000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं शुरू हुई है. देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में है जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है, 12000 करोड़ की लागत से 15 साल बाद पावर सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट बना, 700 करोड़ की लागत से एलिवेटेड हाईवे और देश का पहला और आजाद भारत का पहला बोटैनिकल गार्डन ग्रेटर नोएडा में है. साथ ही उन्होंने बताया ओखला बर्ड सेंचुरी, देश की पहली फूडक्राफ्ट संस्था भी यही है. उन्होंने बताया कि यह सभी चीजों का शिलान्यास और उद्घाटन इसी सरकार में हुआ है.
रिपोर्टर - पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या किया?
मंत्री महेश शर्मा- गौतम बुध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी और मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा ने बताया कि पर्यटन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सातवें स्थान से 40 स्थान पर पहुंचाया है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार 156000 करोड रुपए की सामान्य ग्रोथ जो 4.6% थी उसे इस सरकार में 9 से 11% के बीच रही.