नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी लगातार एक्शन 1 मोड में दिखाई दे रही हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने रितु माहेश्वरी से बात की. CEO रितु माहेश्वरी ने कहा कि जल और सीवर के 10 लाख के ऊपर के बड़े बकायदारों के ऊपर कार्रवाई कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं.
माहेश्वरी ने कहा कि अथॉरिटी ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 38 ए के जीआईपी मॉल जिस पर 14 करोड़ 35 लाख बकाया था, उसका कनेक्शन काट दिया है.
बता दें सबसे बड़े बकायेदार GIP मॉल पर 14 करोड़ 35 लाख बकाया, सेक्टर 32 लॉजिक्स सिटी सेंटर पर 46 लाख, सेक्टर 30 एनएमसी पर 46 लाख, सेक्टर 40 के एचडी एगनल स्कूल पर 12 लाख बकाया समेत पांच भूखंडों पर कार्रवाई की गई और कनेक्शन काटे गए है.