दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा आबकारी विभाग ने पांच महीने में 35 लाख रुपये की शराब जब्त की

जिला आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 महीनों में कुल 17 हजार लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत बाजार में लगभग 35 लाख है. जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. Excise department seized 35 lakh liquor

Excise department seized 35 lakh liquor noida
5 महीने में 35 लाख की शराब जब्त नोएडा

By

Published : Sep 10, 2022, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी विभाग ने पिछले 5 महीने में लगभग 35 लाख की तस्करी की जा रही शराब जब्त (Excise department seized 35 lakh liquor) की और 235 लोगों को जेल भेजा. यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा शराब पर दी जा रही छूट के कारण भारी मात्रा में इसकी तस्करी की जा रही थी जिस पर जिला आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की तस्करी की जा रही शराब जब्त की.

बता दें कि दिल्ली सरकार शराब पर नई नीति लाने के बाद शराब ठेका संचालकों ने लोगों को शराब पर ऑफर देना शुरू कर दिया था. इसमें कई ठेकों पर एक बोतल पर एक बोतल फ्री देने का ऑफर भी चलाया गया. इसके बाद जगह जगह पर शराब खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई. शराब का ऑफर जानकर उत्तर प्रदेश के भी लोगों ने भी दिल्ली से शराब खरीदनी शुरू की. इसे देखते हुए नोएडा में आबकारी विभाग द्वारा इन लोगों के खिलाफ दिल्ली से सटे बॉर्डर पर नोएडा में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान आबकारी विभाग ने लाखों रुपये की शराब जब्त कर कई लोगों को जेल भेजने के साथ उनकी गाड़ियां भी सीज की गईं.

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह

इसपर बात करते हुए जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह बताया कि एक अप्रैल से चलाए गए अभियान के तहत 31 अगस्त 2022 तक कुल 17 हजार लीटर शराब जब्त की. इस दौरान कुल 235 लोगों को आबकारी विभाग के द्वारा पकड़ा गया. यह शराब आबकारी विभाग ने 96 गाड़ियों से बरामद की जिनपर आबकारी विभाग ने गाड़ियों को सीज करने की भी कार्रवाई की. शराब की कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-परिवार पालने के लिए करता था शराब तस्करी, भारी मात्रा में शराब बरामद

नोएडा बॉर्डर पर सबसे ज्यादा पकड़ी शराब :बीते दिनों दिल्ली सरकार द्वारा शराब पर भारी छूट दी गई जिसमें एक बोतल पर एक बोतल फ्री या उससे ज्यादा की भी स्कीम चलाई गई जिसको लेकर यूपी के लोगों ने दिल्ली से तस्करी करनी शुरू कर दी. इसके बाद जिला आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर अवैध शराब बरामद की गई तस्करों को गिरफ्तार कर गाड़ियों को सीज किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में स्कीम बंद होने के बाद बॉर्डर पर तस्करी के मामलों में कमी आई है, लेकिन इसके बाद भी जिले में आबकारी विभाग की टीमों के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-निहाल विहार थाना पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, हरियाणा से तस्करी कर पहुंचा दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details