नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर के शराब के ठेकों पर सील कर रखी हुई बियर को आबकारी विभाग ने डीएम के निर्देश पर बुलडोजर से नष्ट करा दिया.
बियर की 11,652 पेटियों को 31 मार्च को टैंडर खत्म होने के बाद शराब ठेकों पर सील कर रखा हुआ था. इन बियर्स की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी जिस कारण ये पीने लायक नहीं थी.
3 करोड़ की बियर पर चला दिया बुलडोजर 3 करोड़ की बियर नष्ट
डीएम बीएन सिंह ने बताया कि बीयर की समयावधि खत्म हो चुकी थी और लोगों के प्रयोग के लायक नहीं थी. किसी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे, इसलिए 3 करोड़ की बियर को नष्ट करा दिया गया है.
डीएम के निर्देश पर नष्ट हुई बियर
डीएम के निर्देश पर एसडीएम दादरी, उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार की संयुक्त टीम के समक्ष जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा नष्ट कराया गया. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर किसी भी गोदाम या ठेके पर इस तरह की बीयर बेची जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.