नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों से बेची जा रही एक-एक बोतल का हिसाब जिला प्रशासन लेगा. शराब की दुकानों से बेधड़क होकर शराब दो गुने और तीन गुने दामों पर बेचने पर कार्रवाई होगी. जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने कहा कि अगर ऐसी हरकत की गई है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा, निश्चित कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन के बाद बिकी शराब का हिसाब
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने ईटीवी भारत के उठाए मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री न हो इसका सख्ती से पालन करवाना आबकारी विभाग, पुलिस अधिकारियों और समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है. ऐसे में ऐसी दुकानें जहां लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.