दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नींबू-मिर्च ने उतारी सबकी नजर, अब उसे ही लग गयी मंहगाई की नजर - नींबू मिर्च दाम में लगातार बढ़ोतरी

नोएडा सेक्टर 12 के बाजार में नींबू 80 और मिर्च 30 रुपये पाव बिक रही है, जिसके बारे में ईटीवी भारत ने दुकानदार और ग्राहक से बात की.

नींबू-मिर्च ने उतारी सबकी नजर, अब उसी को लग गई नजर
नींबू-मिर्च ने उतारी सबकी नजर, अब उसी को लग गई नजर

By

Published : Apr 21, 2022, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश में बढ़ती महंगाई से हर व्यक्ति परेशान है, पहले पेट्रोल डीजल और अब नींबू और मिर्ची के बढ़ते दाम ने आम जनता का खाना पीना हराम कर दिया है. बाजार में नींबू 80 पाव और मिर्ची 30 रुपये पाव बिक रही है. लोग सब्जी खरीदते समय सब्जियों के दाम पूछते हैं लेकिन बगल में रखे नींबू की तरफ देखते भी नहीं हैं. लोगों का कहना है कि नजर उतारने वाले को ही जब नजर लग गई है, तो वह और किसी का नजर क्या उतरेगा. दोनों के ही दाम आसमान छू रहे है.

आम बाजार में महंगाई डायन इस कदर खाए जा रही है कि नींबू और मिर्ची का आसमान पर दाम चल रहा है. बाजार में नीबू 320 रुपये किलो बिक रहे हैं. वहीं मिर्ची सवा सौ रुपए किलो चल रही है. अन्य सब्जियों के दाम बताने लायक नहीं है, क्योंकि सभी को पता है कि थाली से अब सब्जी गायब होने लगी है. निंबू मिर्ची दुकान से लेकर गाड़ियों तक जहां भी लोग लगाते थे, वहीं अब लोग आर्टिफिशियल नींबू और मिर्ची को लगाने लगे हैं. पहले लोगों का कहना है कि 10 रुपये में दो नींबू और चार मिर्ची एक साथ मिलती थी, जिसे गाड़ी और दुकान पर लगाया जाता था. लेकिन आज 20 रुपये में एक नींबू और दो मिर्ची मिल रही हैं, जिसके चलते आर्टिफिशियल से काम चलाया जा रहा है.

नींबू-मिर्च ने उतारी सबकी नजर, अब उसको ही लग गई नजर
नींबू और मिर्ची के बढ़े हुए दाम को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा सेक्टर 12 में स्थित सब्जी मंडी के दुकानदारों से बात की. उनका कहना था कि 80 रुपए का ढाई सौ ग्राम नींबू बेच रहे हैं, वहीं अगर कोई ग्राहक एक पीस नींबू ले रहा है तो उसका रेट 10 रुपये लगाया जा रहा है. वहीं मिर्ची का रेट 120 किलो है, और 30 रुपये का ढाई सौ ग्राम दिया जा रहा है, पहले जहां सब्जी के साथ मिर्ची फ्री दी जाती थी, वही अब बिना पैसे के ही दी जा रही है.

ग्राहक विनोद का कहना है कि कुछ समय पहले लोग नींबू मिर्ची लगाकर बुरी नजर से बचते थे, वहीं आज नींबू मिर्ची को ही नजर लग गई है, जिसके चलते अब लोगों की बुरी नजर को नहीं रोक पा रही है. जबतक रेट ऐसे चलेगा तबतक नीबू नहीं लगे. बस चालक मनोज का कहना है कि प्रतिदिन बस में नींबू और मिर्ची लगाते थे, लेकिन अब सिर्फ शनिवार के दिन ही नींबू मिर्ची लगाते हैं, क्योंकि देने वाला अब पैसे ज्यादा मांगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details