नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए जिले की स्थिति से अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने वायरल हुए वीडियो खंडन करते हुए कहा कि उनपर लगे आरोप नितांत सत्य और निराधार हैं. ये वीडियो सरकार और स्वास्थ विभाग का मनोबल गिराने वाला है. इसके अलावा CMO ने बताया कि जिले में 500 ऑक्सीजन बेड का हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है जो जल्द शुरू होगा.
सीएमओ ने कहा कि रेमेडेसीवर इंजेक्शन कि अचानक मांग बढ़ गई है. सीएमओ ने कहा कि निजी अस्पताल बेवजह भी इंजेक्शन की डिमांड कर रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों में पैनिक की स्थिति बन जाती है. उन्होंने कहा स्वास्थ विभाग नई गाइडलाइन जारी कर रहा है. जिसके मुताबिक अब निजी अस्पताल जो इंजेक्शन की डिमांड तीमारदारों से कर रहे हैं. उनको एक एफिडेविट देना होगा, जिसमें मरीज की स्थिति से अवगत कराना होगा. इसके अलावा हॉस्पिटल के स्टॉक बुक का भी विवरण देना होगा कि उनके पास रेमेडेसीवर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.
गलत आरोप तोड़ते हैं मनोबल
CMO गौतमबुद्ध नगर के वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि उस वीडियो में वह कहीं भी जेल भेजने की बात करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे वीडियो स्वास्थ्य विभाग और सरकार के मनोबल तोड़ते हैं. उन पर लगे वह सभी आरोपों का खंडन करते हैं और कहा कि स्वास्थ विभाग 19 से 20 घंटे काम कर रहे हैं और जिले में करीब 25 परसेंट स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-पति की सांसों की खातिर, CMO के कदमों पर गिरी महिला