दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जानकारी के अभाव में नहीं ले पाते जन सुविधाओं का लाभ, तो ये खबर है आपके लिए

सरकार जनता के लिए कई सारी योजनाओं की घोषणा करती रहती है. ऐसे में क्या उन योजनाओं का लाभ आम जनता उठा पाती है. इस सवाल का जवाब आप ढूढेंगे, तो शायद आपको ना मिले. इन्हीं तमाम बातों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जन सुविधा केंद्र के इंचार्ज से बात की. इस विषय पर उनका क्या कहना है देखिए इस विशेष रिपोर्ट में.

By

Published : Aug 17, 2021, 8:19 PM IST

जन सुविधा केंद्र के इंचार्ज अरविंद शर्मा
जन सुविधा केंद्र के इंचार्ज अरविंद शर्मा

नई दिल्ली:सरकार बहुत जल्द रेहड़ी-पटरी से लेकर रिक्शा चलाने वालों के लिए लेबर कार्ड जारी करने वाली है. इसके तहत हर महीने लेबर कार्ड धारकों को आर्थिक लाभ होगा. इसकी जानकारी नोएडा के सेक्टर-19 स्थित जन सुविधा केंद्र के इंचार्ज अरविंद शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि आम जनता के लिए सरकार तमाम लाभदायी योजना है, जिसकी जानकारी ना होने के चलते लोग लाभ नहीं उठा पाते हैं और ना ही संबंधित कोई फार्म भरते हैं. लिहाजा सुविधा से वंचित रह जाते हैं.

जन सुविधा केंद्र के इंचार्ज अरविंद शर्मा

नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में मौजूद जन सुविधा केंद्र से जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. यहां बहुत जल्द लेबर कार्ड बनाने का काम भी शुरू किया जाएगा. इससे, उन लोगों को विशेष लाभ होगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. खासकर रेहड़ी-पटरी, रिक्शा चलाने वाले या छोटे दुकानदारों का काफी फायदा होगा.

अरविंद शर्मा के मुताबिक, जिनकी सालाना आय दो लाख रुपये से कम है. वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. सरकार द्वारा 21 दिन का समय प्रमाण पत्र देने का निर्धारित किया गया है, पर 10 से 12 दिन में लोगों को जांच के बाद प्रमाण पत्र दे दिया जाता है. आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है, क्योंकि यहां आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होते हैं.

जन सुविधा केंद्र के इंचार्ज अरविंद शर्मा ने बताया कि दो कारणों से काम में देरी आती है. पहला कारण सर्वर डाउन चल रहा है, तो लोगों के काम में देरी हो जाती है. वहीं, दूसरा कारण क्षेत्र में काम करने वाले और आवेदक की रिपोर्ट वेरीफाई करने वाले लेखपाल द्वारा की गई देरी के चलते होता है. ये काम तय समय में हो जाएं, तो पब्लिक को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में जन सुविधा केंद्र में चल रहा साइबर थाना, संसाधनों का है अभाव

इसे भी पढ़ें:मुकुंदपुर: प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान के तहत जन सुविधा केंद्र की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details