नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-24 के ईएसआई हॉस्पिटल में लगी आग ने अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल में रैंप की व्यवस्था नहीं है. फायर फायटिंग सिस्टम काम नहीं करते हैं. जानकारी के अनुसार, हॉस्पिटल के पास एनओसी भी नहीं है. साल 2009 में 700 करोड़ रुपये की लागत से हॉस्पिटल तैयार किया गया था.
Noida ESI अग्निकांड: अस्पताल प्रशासन की बड़ी नकामी, फायर सिस्टम पर उठे सवाल!
नोएडा के सेक्टर-24 के ईएसआई हॉस्पिटल में लगी आग ने अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. साल 2009 में 700 करोड़ रुपये की लागत से हॉस्पिटल तैयार किया गया था.
250 लोग निकाले सुरक्षित
ईएसआई हॉस्पितल के डीजीएम बलराज ने बताया कि हॉस्पिटल से तकरीबन 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. उन्होंने बताया कि बेसमेंट में रखी बैटरियों में आग लगी है. ऐसे में धुएं से घुटन होने लगी, मरीजों को जल्द रेस्क्यू किया गया और दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
फायर विभाग को देर से मिली सूचना
ईएसआई अधिकारी ने फायर सिस्टम नहीं काम करने के सवाल पर कहा कि शायद टाइम से अलार्म नहीं बजा. सवाल ये भी खड़ा होता है कि आखिर क्यूं फायर विभाग को डेढ़ घंटे बाद जानकारी दी गई. बता दें सुबह 8 बजे आग लगी थी, लेकिन फायर विभाग को 09:40 पर सूचना दी गई.