नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटेगौतमबुद्ध नगर के ईएसआई अस्पताल में आग लगने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल में जो सुविधाएं नहीं है, उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
ESI अग्निकांड: अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार - मंत्री संतोष गंगवार
मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि जांच कर जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस आग के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. मरीजों को सकुशल बाहर निकालकर उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है.
'जांच कर कार्रवाई की जाएगी'
मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि जांच कर जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस आग के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. मरीजों को सकुशल बाहर निकालकर उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. जब उनसे 700 करोड़ की लागत से तैयार अस्पताल में NOC नहीं होने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आपके माध्यम से इन तथ्यों के बारे में पता चला है, इसकी भी जांच की जाएगी. फायर अलार्म और फायर डिपार्टमेंट को देर से सूचना देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सब की जांच कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए.