नई दिल्ली/नोएडा:ऑटो एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए आयोजकों की ओर से विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. ऑटो एक्सपो-2020 में दिव्यांगों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. आने जाने में उन्हें असुविधा ना हो इसके लिए आयोजकों की ओर से स्वचालित सीढ़िया लगवाई जा रही है.
दिव्यांगों के लिए की गई खास तैयारी ऑटो एक्सपो की शुरूआत
ऑटो एक्सपो में भारी संख्या में लोगों का आना होता है. इस ऑटो एक्सपो में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से लोग इसे देखने आते हैं और इसे पसंद भी करते हैं. महंगी कारों और स्पोर्ट्स बाइक का शौक रखने वाले लोग इसे बड़ी उत्सुकता से देखने आते हैं. जिसमें दिव्यांग लोग भी शामिल रहते हैं. इन्हीं दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखते हुए. इस बार खास तैयारी की गई है.
दिव्यांग लोगों के लिए खास तैयारी
ऑटो एक्सपो-2020 में इस बार आयोजकों की ओर से दिव्यांगों के लिए स्वचालित सीढ़ी भी लगवाई जा रही हैं. जिससे उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. साल 2018 में हुए ऑटो एक्सपो में दिव्यांगो के लिए इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
जल्द होगी सेवा शुरू
आपको बता दें कि 5 फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो में लाखों की संख्या में कार के शौकीन आते हैं और कारों को देखकर उसे लेने का मन भी बनाते हैं. ये आयोजन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी चर्चित रहता है. आयोजकों की ओर से लगवाई जा रही स्वचालित सीढ़ी पर फिलहाल काम चल रहा है और संभवत या काम आज पूरा हो जाएगा. गुरुवार से दिव्यांगों के लिए सेवा शुरू कर दी जाएगी.