नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन 4 में शासन ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को लेकर आदेश दिया कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध रहेगा और अन्य लोग आ सकते हैं. इसको लेकर विस्तृत आदेश जिला प्रशासन जारी करेगा. इस संबंध में कोई विस्तृत आदेश नहीं आया. जिसके कारण दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर की जा रही सख्ती को लेकर उद्यमी परेशान हैं. उद्यमियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि हम बर्बाद हो रहे, बॉर्डर को शीघ्र खोला जाए.
'बॉर्डर पर हो रही इस सख्ती के कारण उद्यमी बर्बाद हो रहे'
नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मलहन का भी कहना है कि बॉर्डर पर हो रही सख्ती के कारण जहां एक हजार से अधिक इंडस्ट्री नहीं खुल सकी हैं. दिल्ली की ओर से बॉर्डर खुल जाने के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारी दावा तो लगातार कर रहे हैं कि माल लेकर आने-जाने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा. लेकिन बॉर्डर पर उद्यमियों के ट्रकों को नहीं आने जाने दिया जा रहा है. जिस कारण ना तो वो कच्चा माल ला पा रहे हैं और ना ही तैयार माल दिल्ली भेज पा रहे हैं. जबकि सबसे बड़ा बाजार दिल्ली ही है. बॉर्डर पर हो रही इस सख्ती के कारण उद्यमी बर्बाद हो रहे हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि बॉर्डर पर अब शीघ्र राहत मिलनी चाहिए.