दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सैमसंग के गोदाम से मोबाइल पार्ट्स चुराने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

नोएडा स्थित सैमसंग कंपनी में गबन के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार इंजीनियर पर कंपनी को करोड़ों की चपत लगाकर मोबाइल पार्ट्स को चोरी करने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने 19 जुलाई को चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

engineer arrested for stealing mobile parts from samsung warehouse in noida
सैमसंग के गोदाम में मोबाइल पार्ट्स की चोरी करने वाला इंजीनियर अरेस्ट

By

Published : Jul 23, 2020, 1:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सैमसंग कंपनी से लगातार लाखों रुपये के मोबाइल पार्ट्स के चोरी का मामला सामने आ रहा था. कंपनी द्वारा इस मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की और सामान भी बरामद किया. इसमें पुलिस ने खुलासा किया कि कंपनी का इंजीनियर ही इस पूरी वारदात को अंजाम देता था. ट्रक में माल लोड करवाता था और कंपनी के दूसरे लॉक से बाहर ट्रक खुलवाता था और उसमें से माल निकलवा लेता था.

सैमसंग के गोदाम में मोबाइल पार्ट्स की चोरी करने वाला इंजीनियर अरेस्ट

8 सील हुए बरामद

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा सैमसंग कंपनी से गबन किए जाने वाले मोबाइल पार्ट्स को बाहर निकलवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाला इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके कमरे से मोबाईल पार्टस की गाडी को लॉक करने मे प्रयुक्त 8 सील बरामद हुई है.

लॉक में इस्तेमाल करने वाली 8 सील बरामद

19 जुलाई को हुई गिरफ्तारी

दिल्ली के गफ्फार मार्केट में मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले गौरव सिक्का तथा टेम्पो के ड्राइवर लव कुश, अशोक कुमार व अजय को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को आरोपियों से 22 मोबाइल पार्ट के बक्से बरामद हुए थे, जिनकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई गई थी.

डिक्सन कंपनी के कर्मतारी मौजूद

सैमसंग कंपनी के मैनेजर दिनेश चंद्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि कंपनी सेक्टर-81 से सेक्टर-90 स्थित डिक्सन कंपनी में मोबाइल पार्ट्स को फोन बनाने के लिए भेजती है, लेकिन डिक्सन कंपनी के कर्मचारी लवकुश और चालक अशोक ने मिलकर कंपनी के मोबाइल पार्ट के 30 बक्से चोरी कर लिए.


सैमसंग कंपनी के मैनेजर की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि कंपनी द्वारा अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया गया था, इस मामले की जांच की जा रही थी और लगातार सैमसंग कंपनी से पार्ट्स चोरी हो रहे थे, इस मामले में उमिद लगाई गई कि चोरी के पीछे कंपनी का कर्मचारी जरूरी है, जिसके चलते इस तरह की घटना हो रही है. वही जांच में इंजीनियर का नाम प्रकाश में आया और इंजीनियर की गिरफ्तारी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details