नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश में बिजली की सप्लाई को बढ़ाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा लगतार प्रदेश के जनपदों के बिजली घरों का निरक्षण कर हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने नोएड़ा के बिजली स्टेशनों का निरीक्षण किया.
नोएडा के बिजली घरों का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया निरीक्षण - उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार नोएडा सेक्टर 58 बिजली घर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. औचक निरीक्षण के दौरान बिजली घर में कमियां मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को नसीहत दी. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं के रेंडम नंबरों पर कॉल करके, उनसे संवाद किया और बिजली की समस्याओं पर बातचीत की.
![नोएडा के बिजली घरों का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया निरीक्षण Energy Minister inspected Noida power houses](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12111954-1021-12111954-1623518870445.jpg)
व्हाट्सएप नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
श्रीकांत शर्मा आज नोएडा सेक्टर 58 बिजली घर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. औचक निरीक्षण के दौरान बिजली घर में कमियां मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को नसीहत दी. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं के रेंडम नंबरों पर कॉल करके उनसे संवाद किया और बिजली की समस्याओं पर बातचीत की. ऊर्जा मंत्री ने कहां कि सरकार एनसीआर के जनपदों को नो ट्रिपिंग जोन में तब्दील कर रही है. सभी गांव में गर्मी के समय मिडनाइट नो ट्रीपिंग जोन किया जाएगा. ताकि शाम से अगली सुबह तक लाइट न जा सके. सभी जिला मुख्यालय पर बिजली की आपूर्ति 24 घंटे निर्बाध रूप से दी जाएगी. इसके अलावा अगर बिल से संबंधित या आपूर्ति से संबंधित उपभोक्ताओं को कोई शिकायत है तो वो हमारी तरफ से जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर (7859804803) पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ज्यादा बिजली बिल वसूलने की शिकायत
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नोएडा में लगभग 600 मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग है. जिनमें कई लोगों ने लिखित रूप में यह बोला है कि वह अपने यहां सिंगल प्वाइंट की ही बिजली लगवाना चाहते हैं. वहीं कई बिल्डिंगों में मल्टीपॉइंट लगाया जा रहा हैं. दरअसल कई बिल्डरों के लगातर शिकायत आ रही हैं कि वह निर्धारित रेट से ज्यादा बिजली बिल वसूल रहे हैं. ऐसे में इसका निपटारा सिर्फ उन बिल्डिंग में मल्टीपॉइंट लगाकर ही किए जा सकते हैं. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. वहीं जनपद के डूब क्षेत्रों में भी जल्द ही बिजली पहुंचेगी इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है.