दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 325 करोड़ की जमीन कब्ज़ा मुक्त कराई

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इसमें गुलावली गांव में तकरीबन 40 हजार वर्ग मीटर और मोहियापुर गांव में तकरीबन 25 हजार वर्ग मीटर की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया. अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की कीमत तकरीबन 325 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Noida Authority
नोएडा प्राधिकरण

By

Published : Jul 31, 2020, 9:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने अवैध रूप की जा रही प्लॉटिंग पर चाबुक चलाया है. नोएडा अथॉरिटी की टीम ने गांव गुलावली, गांव मोहियापुर के दो खसरा नंबर को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया है. कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त इलाकों में अवैध रूप से प्लॉटिंग कर कुछ हिस्से में अस्थाई चार दिवारी कर कमरे बनाए गए थे. इसे प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है.

नोएडा प्राधिकरण ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार गुलावली में खसरा नंबर 679 जिसका क्षेत्रफल तकरीबन 40 हजार वर्ग मीटर है और मोहियापुर में खसरा नंबर 196 जिसका क्षेत्रफल तकरीबन 25 हजार वर्ग मीटर को कब्जा मुक्त करवाया गया है.

325 करोड़ की जमीन कराई मुक्त

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इसमें गुलावली गांव में तकरीबन 40 हजार वर्ग मीटर और मोहियापुर गांव में तकरीबन 25 हजार वर्ग मीटर की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया. अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की कीमत तकरीबन 325 करोड़ रुपये आंकी गई है.

अधिकारी और पुलिस जवान रहे मौजूद

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना, तहसीलदार विनीत मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, एसपी सिंह, डीपी सिंह और पुलिस बल मौजूद रहे. इस दौरान प्राधिकरण ने निरस्तीकरण की कार्रवाई की और अतिक्रमणकारियों के चंगुल से नोएडा की अधिसूचित गांव गुलावली और गांव मोहियापुर की भूमि मुक्त करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details