दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली - vehicle checking

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 3 बदमाशों को गोली लगी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर लव कुमार ने बताया कि इन बदमाशों ने 11 सितंबर को अलीगढ़ में ज्वेलर्स दुकान में लूट की थी.

encounter between police miscreants
नोएडा में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Sep 16, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 8:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 37 के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक मौके से भागने लगे.

नोएडा में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने जीआईपी मॉल के पास स्थित गंदे नाले के पास झाड़ियों में भागने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. पूछताछ में सामने आया कि अलीगढ़ में दुकान में हुई लाखों की लूट के मामले में ये संलिप्त थे. पुलिस ने इनके पास से बाइक, तमंचा, कारतूस और एक बैग बरामद किया है, जिसमें ज्वेलरी भी मिली है.


11 सितंबर की लूट में शामिल थे तीनों बदमाश

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर लव कुमार ने बताया कि इन बदमाशों ने 11 सितंबर को अलीगढ़ में ज्वेलर्स दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से ये फरार चल रहे थे. तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं और अलीगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details