दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस और प्रतिबंधित मांस तस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली - पुलिस और प्रतिबंधित मांस तस्करों के बीच मुठभेड़

नोएडा के थाना फेस-3 में प्रतिबंधित मांस तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है.

noida criem news
नोएडा अपराध समाचार

By

Published : Jun 16, 2022, 6:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना फेस-3 में प्रतिबंधित मांस तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनके कब्जे से धारदार हथियार, अवैध तमंचा और एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ है. दोनों घायल आरोपियों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नोएडा थाना फेस-3 के गढ़ी चौखंडी के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कैंटर को रुकने का इशारा किया. लेकिन कैंटर पर सवार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. इस पर पुलिस ने कैंटर के टायर में गोली मारकर रोका. इस बीच कैंटर पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. वहीं एक मौके से फरार हो गया, जिसे कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.

नोएडा में दो बदमाशों को लगी गोली

ये भी पढ़ें :नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित मांस का तस्कर गिरफ्तार

डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के बदमाश है, जिनके द्वारा पूर्व में प्रतिबंधित मांस की तस्करी की घटना की जा चुकी है. इनके दो साथी पूर्व में पुलिस मुठभेड के दौरान व एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details