नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले के असगरपुर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कार सवार तीन बदमाशों में से दो को गोली लगी. ये तीनों बदमाश कहीं लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है. पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.