दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली - adcp ranvijay singh

गौतमबुद्धनगर जिले के असगरपुर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

encounter between police and miscreants
पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Sep 6, 2020, 6:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले के असगरपुर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कार सवार तीन बदमाशों में से दो को गोली लगी. ये तीनों बदमाश कहीं लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है. पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

बदमाशों के पास से 25 हजार रुपये, 2 तमंचा बरामद

बता दें कि ये मुठभेड़ नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस और बदमाशों के बीच असगरपुर गांव की ओर जाने वाले अंडरपास के सामने जंगल में हुई. बदमाश पुष्पेंद्र पुत्र राजेन्द्र निवासी अलीगढ़ और मोहम्द जावेद, पुत्र मुश्ताक थाना दनकौर को गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने महिंद्रा गाड़ी, लूट के 25000 रुपये, 2 तमंचे, 2 कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details