दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार - मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. नागेश की हत्या के मामले में दोनों फरार चल रहे थे.

Encounter in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Sep 7, 2022, 7:49 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव के पास पुलिस और 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जेवर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाश प्रवीण में सोमेश को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों को पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी है. इनके पास से दो पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 और कई कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि जेवर थाना क्षेत्र में नीमका गांव में नागेश की गोली मारकर हत्या में दोनों शामिल थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

दोनों घायल बदमाशों की पहचान सोमेश और प्रवीण के तौर पर हुई है, जो हत्या के एक मामले में फरार चल रहे थे. बता दें कि 1 सितंबर को नीमका गांव में चौपड़ पर लूडो खेल रहे नागेश की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को आते हुए देखा. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

वहीं इस मामले में डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि 1 सितंबर को जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव में चौपाल पर बैठे नागेश को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उन्हें हथियारों की बरामदगी के लिए नीमका गांव के पास आम के बाग में ले गई और हथियारों की बरामदगी की.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details