दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ई-रिक्शा लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया अरेस्ट - noida news

नोएडा में तमंचे के बल पर ई-रिक्शा लूटकर भाग रहे दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए.

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

By

Published : Nov 8, 2019, 3:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से तमंचे के बल पर ई-रिक्शा लूटकर भाग रहे दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई.

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 110 में रहने वाले जयंतो पुत्र निखिल ने फोन नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी कि दो हथियारबंद बदमाशों ने उससे जबरन का ई-रिक्शा लूट लिया है. शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पीछे गंदे नाले की पटरी पर बदमाशों को देख पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे.

गोली लगने से बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां बदमाशों के पैर में जा लगी. जिसके पास पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ रिक्शा दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम राजू पुत्र कुंवर पाल और उमेश पुत्र मटरु है. दोनों बड़े शातिर किस्म के बदमाश हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details