नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से तमंचे के बल पर ई-रिक्शा लूटकर भाग रहे दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 110 में रहने वाले जयंतो पुत्र निखिल ने फोन नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी कि दो हथियारबंद बदमाशों ने उससे जबरन का ई-रिक्शा लूट लिया है. शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पीछे गंदे नाले की पटरी पर बदमाशों को देख पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे.