नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने वालों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत शनिवार काे नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police encounter in Noida) हुई. घटना के वक्त बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले थे.
पुलिस चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में गोली (Encounter in Noida crook injured) लगी. बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं इसके अन्य साथियों की जानकारी करने में लगी हुई है. पुलिस ने बताया कि बदमाश पिंटू उर्फ नेवला के पैर में गोली लगी है.
इसे भी पढ़ेंःनोएडा में दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद