दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पेचकस गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल - ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर

रविवार को नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस और पेचकस गैंग के बदमाशों के बीच थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्म रक्षा में चलाई गई गोली पैर में लगने के कारण अलीगढ़ के जट्टारी का रहने वाला बदमाश घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

नोएडा
नोएडा

By

Published : Mar 20, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई. पुलिस ने जब बदमाशों की फायरिंग की जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा लेकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के संबंध में जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि घायल बदमाश पेचकस गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसकी तलाश काफी समय से पुलिस द्वारा की जा रही थी.

घायल बदमाश के पास से असलहा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. वहीं गिरफ्तार बदमाश के साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

नोएडा में पेचकस गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़


रविवार को नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस और पेचकस गैंग के बदमाशों के बीच थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्म रक्षा में चलाई गई गोली पैर में लगने के कारण अलीगढ़ के जट्टारी का रहने वाला बदमाश घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाश पेचकस गैंग से जुड़ा हुआ है एवं उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

बदमाश की बाइक बरामद



डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि इस गैंग के दो सदस्यों का मोमेंट क्षेत्र में होना मुखबिर से पता चला, जिस पर पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी और इसी बीच पुलिस ने जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायर किया गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश को गोली लग गई. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश पर पहले से ही 20,000 का इनाम डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा घोषित किया गया है. बदमाश का एक साथी टिंकल मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details