दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस और गुलेल गैंग के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एक फरार

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और गुलेल गैंग के बीच हुए मुठभेड़ में एक बदमाश घायल जबकि एक फरार.

encounter
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

By

Published : Jul 27, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:NCR में सक्रिय गुलेल गैंग और नोएडा पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हो गया. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल, गुलेल गैंग के सदस्य गुलेल के माध्यम से गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा सामान चोर कर फरार हो जाते थे. देर रात नोएडा पुलिस और गुलेल गैंग का आमना-सामना हो गया. बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिससे जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पकड़े गये आरोपी के पास से स्कूटी, लैपटॉप, गुलेल, तमंचा, कारतूस समेत कई सामान बरामद हुआ है.

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक साढ़े 12 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों के बीच स्पाइस मॉल के पीछे सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ के दौरान अमित पुत्र सुन्दर राज निवासी मदनगिरी दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 स्कूटी, अवैध शस्त्र और कार का शीशा तोड़कर चोरी किये गये 2 लैपटॉप बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अभियुक्त का 1 साथी संदीप मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा कॉम्बिग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: जब आधी रात बिना वर्दी सड़क पर निकले SSP, जानिये क्या हुआ आगे...

एडिसनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि, अभियुक्तों द्वारा नोएडा थानाक्षेत्र सेक्टर 24 और अन्य थानाक्षेत्रों से कार के शीशों को तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details