नई दिल्ली/नोएडा:गुरुवार रात दिल्ली से सटे नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और थाना ईकोटेक 3 पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. थाना सेक्टर 20 पुलिस की बदमाशों से हुए मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. वहीं थाना ईकोटेक 3 पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस और ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बीते 5 सितंबर की रात को सेक्टर 9 स्थित एक लेदर की फैक्ट्री में चोरी हुई थी.
बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़. ये भी पढ़ें: दादी से मिलवाने के लिए पिता ने अपने ही दो बच्चों को किया अगवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि सेक्टर 9 स्थित एक लेदर फैक्ट्री में 5 सितंबर की रात हुई चोरी के मामले में आजा पुलिस ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गये. बदमाशों की पहचान फिरोजाबाद निवासी राजूराम और बुलंदशहर निवासी शाकिर के रूप में हुई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया. वहीं इनके कब्जे से भारी मात्रा में लेदर बरामद हुआ है. जो इन बदमाशों ने बीते 5 सितंबर की रात में सेक्टर 9 के फैक्ट्री से चोरी किया था. एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजूराम पहले गार्ड बन कर फैक्ट्री में नौकरी करता था. उसके बाद पूरी तरह रैकी करने के बाद अपने साथियों के साथ फैक्ट्री पर धावा बोल देता था. फिलहाल इनके अन्य साथियों के जानकारी भी प्राप्त हो गई है जल्द भी उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने फर्जीवाड़ा मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक 3 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जसमें पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म के लूटेरे थें जिन्होंने ने डी पार्क में एक कार सवार व्यक्ति को चाकू मार के लूट की घटना को अंजाम दिया था. चारों बदमाश इस घटना में वांछित थे. बदमाशों के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है. फिलहाल चारों बदमाशों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.