नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 बदमाश और 2 सिपाही घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का सामान और अवैध हथियार बरामद किए हैं. यह गैंग ट्रकों से रिम सहित टायर चोरी करने वाला गैंग है. इस गैंग ने कुछ दिन पहले दो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. ये चोरी दादरी क्षेत्र में की गई थीं, जिसमें एक ट्रक से 11 टायर और दूसरे ट्रक से 14 टायर रिम सहित चोरी किए गए थे. इसमें से 10 टायर रिम सहित बरामद कर लिए गए हैं.दादरी थाना क्षेत्र के जारचा रोड पर ईस्टर्न पेरिफेरल हाई-वे के नीचे यह मुठभेड़ हुई.
डीसीपी थर्ड जोन राजेश कुमार सिंह ने दी जानकारी फिरोज है गैंग का मुख्य बदमाश
गैंग का मुख्य बदमाश फिरोज है जो अपने साथियों के साथ मिलकर ईस्टर्न पेरिफेरल हाई-वे एनएच-91 पर लूटपाट करता था. दादरी पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बंद बॉडी ट्रक, भारी मात्रा में चोरी किए गए स्टपनी सहित टायर, दो चाकू, चार तमंचे भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार ये बदमाश ईस्टर्न पेरिफेरल हाई-वे एनएच-91 पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट करते थे.
मैनाठेर के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी थर्ड जोन राजेश कुमार सिंह का कहना है कि घायल हुए बदमाशों में फिरोज नाम का एक बदमाश है. इस पर 14 मुकदमे उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश में हैं. यह जनपद मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र का रहने वाला है और पांच अन्य बदमाश भी मैनाठेर थाने के ही रहने वाले हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.