नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस और गौ तस्कर के बीच चल रही आंख-मिचोली का पटाक्षेप एनकाउंटर से हुआ. जिसमें गोली लगने से 25 हजार का इनामी गौ तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने घायल गौ तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. थाना क्षेत्र में समाना नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के वांछित इनामी बदमाश नसीम को घायल अवस्था में नूरपूर थाना जारचा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस और गौ तस्करों की बीच हुई मुठभेड़ आरोपी का चल रहा इलाज
तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में लड़खड़ाते हुए चल रहा ये बदमाश नसीम है, जोकि कुख्यात गौ तस्कर है. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग फरार चल रहे थे. इसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी राजेश सिंह ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. ग्रेटर नोएडा जारचा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने इसको पकड़ना चाहा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में नसीम गोली लगने से घायल हो गया. फिलहाल, घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
गौ तस्करी में था इनामी बदमाश
डीसीपी थर्ड जोन राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में नसीम गौ तस्करी के मामले में इनामी और वांछित चल रहा था. लॉकडाउन के दौरान पुलिस सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर मुस्तैद है. जिसके चलते ही आज उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमे वह घायल हुआ.