नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारियों ने हंगामा और प्रदर्शन किया. यूपी के 51 जिलों में धरना दिया जा रहा है. जिला अस्पताल के 91 कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.
जिला अस्पताल के कर्मचारियों का प्रदर्शन स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, वार्ड बॉय, आया, कंप्यूटर ऑपरेटर, रजिस्ट्रेशन क्लर्क और स्टोर कीपर के पदों पर कर्मचारी पिछले चार सालों से कार्यरत हैं.
'कर्मचारियों को निकालना हल नहीं'
जिला अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि पिछले चार सालों से 91 लोग काम कर रहे हैं. ऐसे में अचानक से टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया है. सीएमओ, सीएमएस और जिला प्रशासन को इस बारे में बताया गया लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
स्टाफ नर्स ने बताया कि कर्मचारियों को निकालना हल नहीं है, चार सालों के बाद अचानक लेटर थमाना गलत है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को देखना चाहिए कि मरीजों को भी दिक्कत होगी. साथ हीं उन्होंने बताया कि ऐसा करने से वो भी बेरोजगार हो जाएंगे, खाने की भी समस्या होगी.
जिला अस्पताल के 91 कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि उनके 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट को एनआरएचएम में सम्मिलित कर समान वेतन की मांग रखी गई है.