नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस 3 सेक्टर 63 में सी 103 स्थित सब्स एक्सपोर्ट कंपनी के बाहर पिछले 3 तीन दिन से कर्मचारी ट्रांसपोर्ट की सुविधा ना देने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी हमसे एक माफीनामे पर साइन कराना चाहती है और साइन ना करने पर हम सबको कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाना चाह रही है.
ट्रांसपोर्ट सुविधा ना देने से गुस्साए कर्मचारी, 3 दिन से कर रहे प्रदर्शन - Subs Export Company
गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस 3 सेक्टर 63 में सी 103 स्थित सब्स एक्सपोर्ट कंपनी के बाहर, कर्मचारी ट्रांसपोर्ट की सुविधा ना दिए जाने को लेकर लगातार 3 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं.
ट्रांसपोर्ट सुविधा ना दिए जाने को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन
कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर रहे सभी मजदूरों कहना है कि अनलॉक की शुरुआत से ही हम कंपनी में काम कर रहे हैं और लॉकडाउन से पहले भी हम इसी कंपनी में काम करते थे. कंपनी में काम हमने दो महीने पहले जॉइन किया था, जब कंपनी की तरफ से बोला गया था कि ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी लेकिन हमें रोज अपना किराया खर्च करके आना पड़ता है.
कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी हमसे माफीनामा पत्र पर साइन कराना चाहती है और ऐसा ना करने पर कंपनी हमें बाहर निकालने की बात कह रही है. मौके पर पहुंची पुलिस भी कंपनी वालों का ही साथ दे रही है.