नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःनई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) में बुलंदशहर के निकट टेक्निकल फॉल्ट आ गया और उसका इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गया. इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोक दिया गया. इसके बाद वैर स्टेशन से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया गया. बाद में वंदे भारत ट्रेन के पैसेंजर्स को जनशताब्दी एक्सप्रेस से बनारस के लिए रवाना किया गया. इस कारण दिल्ली से वाराणसी का रूट तीन से चार घंटा लेट हुआ.
खुर्जा जंक्शन के एसएसआई वीके मीना ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के वैर स्टेशनों के पास सी8 कोच के ट्रैक्शन मोटर में बेयरिंग डिफेक्ट के कारण वाराणसी वंदे भारत का ब्रेक (ट्रेन नंबर 22436) फेल हो गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस में बुलंदशहर के वैर स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण ट्रेन को वहीं पर कुछ समय के लिए रोक दिया गया. सूचना के बाद ट्रेन को मरम्मत के बाद सपोर्टिंग इंजन से खुर्जा जंक्शन लाया गया, जहां पर वंदे भारत के यात्रियों के लिए दिल्ली से स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस बुलाई गई और यात्रियों को उस में बिठाकर वाराणसी के लिए रवाना किया गया.