दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक हुआ जाम, यात्रियों को दूसरी ट्रेन से पहुंचाया गया

भारत की हाईस्पीड ट्रेन कही जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के दिन इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं. पहले गांधीनगर-मुंबई वंद भारत एक्सप्रेस की जानवरों से टक्कर होने से नुकसान हुआ. वहीं अब नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का ब्रेक जाम हो गया. जिसके बाद यात्रियों को अन्य ट्रेन की मदद से वाराणसी ले जाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःनई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) में बुलंदशहर के निकट टेक्निकल फॉल्ट आ गया और उसका इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गया. इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोक दिया गया. इसके बाद वैर स्टेशन से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया गया. बाद में वंदे भारत ट्रेन के पैसेंजर्स को जनशताब्दी एक्सप्रेस से बनारस के लिए रवाना किया गया. इस कारण दिल्ली से वाराणसी का रूट तीन से चार घंटा लेट हुआ.

खुर्जा जंक्शन के एसएसआई वीके मीना ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के वैर स्टेशनों के पास सी8 कोच के ट्रैक्शन मोटर में बेयरिंग डिफेक्ट के कारण वाराणसी वंदे भारत का ब्रेक (ट्रेन नंबर 22436) फेल हो गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस में बुलंदशहर के वैर स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण ट्रेन को वहीं पर कुछ समय के लिए रोक दिया गया. सूचना के बाद ट्रेन को मरम्मत के बाद सपोर्टिंग इंजन से खुर्जा जंक्शन लाया गया, जहां पर वंदे भारत के यात्रियों के लिए दिल्ली से स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस बुलाई गई और यात्रियों को उस में बिठाकर वाराणसी के लिए रवाना किया गया.

वंदे भारत ट्रेन का अब इमरजेंसी ब्रेक हुआ जाम

टेक्निकल फॉल्ट से इमरजेंसी ब्रेक हुआ जामः उत्तर मध्य रेलवे के वैर स्टेशन के पास सुबह लगभग आठ बजे सी8 कोच के ट्रेक्शन मोटर में बेरिंग डिफेक्ट के कारण वाराणसी वंदे भारत ट्रेन रुक गई. सूचना के बाद एनसीआर टीम की मदद से बेरिंग जाम की मरम्मत की गई, जिसके बाद वंदे भारत ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन की मदद से खुर्जा जंक्सन स्टेशन लाया गया.

ये भी पढ़ेंः भैंसों के झुंड से टकराई मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मामूली रूप से क्षतिग्रस्त

यात्रियों को दूसरी ट्रेन से वाराणसी किया रवानाःट्रेन में खराबी आने के बाद खुर्जा से यात्रियों का ट्रांसशिपमेंट करने के लिए दिल्ली से जनशताब्दी एक्सप्रेस को बुलाया गया, जिसमें वंदे भारत के सभी यात्रियों को बैठा कर वाराणसी के लिए रवाना किया गया. ट्रांसशिपमेंट में सहायता के लिए एक वाणिज्यिक अधिकारी को भी रिप्लेसमेंट रेक पर भेजा गया.

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:14 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details