नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. दादरी के नई आबादी मोहल्ले में दोपहर से टूटकर गिरे तार की मरम्मत करने के लिए कोई भी बिजली विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा. बिजली का टूटा तार गली में लटका रहा.
दादरी: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, टूटे तार को जोड़ने की नहीं उठाई जहमत - broken wire in Dadri
दादरी में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. दादरी में बिजली के टूटे तार की शिकायत पर भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कोई कदम नहीं उठाया. शायद विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
दादरी में बिजली विभाग की लापरवाही
कोई भी हादसे के शिकार ना हो सके, इसके लिए लोगों ने खुद ही तार को ऊंचाई पर बांध दिया. ऐसा लग रहा है कि विद्युत विभाग किसी बड़ी घटना होने का इंतजार रहा है. दोपहर से बिजली नहीं आने की वजह से लोगों का बुरा हाल है. शिकायत करने के बाद भी अभी तक मरम्मत नहीं हुई है. जिससे लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.