दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में भीषण गर्मी ने बढ़ाई 40 प्रतिशत अधिक बिजली की खपत - नोएडा में बिजली खपत ने बढ़ाई मांग

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बिजली खपत पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत बढ़ गई है. नोएडा विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि साल 2021 की तुलना में साल 2022 मई तक लोगों ने ज्यादा बिजली का प्रयोग किया है.

noida update news
नोएडा में बिजली की खपत

By

Published : Jun 28, 2022, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :राजधानी दिल्लीसे सटे नोएडा में बिजली खपत पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत बढ़ गई है. नोएडा विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि साल 2021 की तुलना में साल 2022 मई तक लोगों ने ज्यादा बिजली का प्रयोग किया है. इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल एरिया से अधिक आवासीय क्षेत्र में अधिक बिजली की खपत ज्यादा हुई है. आम दिनों में होने वाली बिजली की खपत से कई गुना अधिक बिजली की खपत इस साल अप्रैल, मई और जून महीने में हुई है.


नोएडा में आम दिनों में बिजली की खपत 16 से लेकर 17 MVA रहती है, लेकिन इस साल भीषण गर्मी के चलते बिजली की डिमांड 19 MVA को पार कर चुकी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नोएडा में बिजली डेढ़ गुना कंज्यूम की गई है, जो 40 प्रतिशत से भी अधिक है. विरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पंखे के साथ कूलर, एसी सहित अन्य संसाधनों का प्रयोग कर रहे हैं, जिसके चलते बिजली अधिक कंज्यूम हो रही है और डिमांड भी अधिक हो रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल विद्युत सप्लाई पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, अन्य समस्याएं सामने आने पर उन्हें दूर की जा रही है.

नोएडा में बिजली की खपत
विरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि नोएडा में विद्युत की सप्लाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की गई है. अत्यधिक विद्युत डिमांड और कंज्यूम के चलते विभाग को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है. नोएडा में बिजली की सप्लाई बेहतर तरीके से चल रही है. मांग अधिक होने के चलते थोड़ा दबाव जरूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details