नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी की. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए भारत के भविष्य की तस्वीर दिखाई. सिंगर दलेर मेहंदी ने इवोल्ट कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों का उद्घाटन किया है.
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा, दलेर मेहंदी ने किया उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा में इन दिनों ऑटो एक्सपो 2020 की प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा देखने को मिल रहा है. ये इलेक्ट्रिक वाहन लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को ध्यान में रखकर बनाए गए है. ऑटो एक्सपो 2020 में सिंगर दलेर मेहंदी ने भी शिरकत की.
ई-वाहनों को किया लॉन्च
सिंगर दलेर मेहंदी ने इवोल्ट कंपनी के पवेलियन में जमकर धमाल मचाया. उनके गीतों पर लोगों ने जमकर डांस भी किया. इवोल्ट ने स्पोर्ट बाइक, स्कूटर, ATV, मोपेड 'धन्नो' सहित कमर्शियल ई-वाहनों की प्रदर्शनी की. ऑटो एक्सपो में इवोल्ट ने 5 ई-व्हीकल भी लॉन्च की. इवोल्ट इंडिया गुरुग्राम की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जिसने ऑटो एक्सपो में हिस्सा लिया है इसका स्टॉल हॉल नंबर 11 में लगा हुआ है।
ई- धन्नो लॉन्च
ऑटो एक्सपो में इवोल्ट ने अपनी धन्नो इमो पर भी लॉन्च की है. जो 450 किलोग्राम से अधिक का भार वहन कर सकती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है.
ऑटो एक्सपो में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ही वाहनों पर जोर दिया है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ई-वाहनों की प्रदर्शनी की है.