दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिक बिल का विरोध, विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन

बिजली कर्मचारी कृष्ण कुमार ने बताया कि देशभर में बिजली कर्मचारी ने हड़ताल की, केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिक एमेंडमेंट बिल, 2003 के विरोध में कर्मचारी संघ एकजुट हुआ है. इस बिल से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा, बिजली के रेट बढ़ेंगे, अराजकता की स्थिति पैदा होगी, ऐसे में आम जनता के हित में देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है.

electric employees protest in noida over electric bill
विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 16 में ट्रेड यूनियन के बाद विद्युत विभाग के दफ्तर में सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. बता दें कि देश भर में विद्युत विभाग के निजीकरण व पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर हजारों की तादात में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन

वहीं बिजली कर्मचारी कृष्ण कुमार ने बताया कि देशभर में बिजली कर्मचारी ने हड़ताल की, केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिक एमेंडमेंट बिल, 2003 के विरोध में कर्मचारी संघ एकजुट हुआ है.इस बिल से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा, बिजली के रेट बढ़ेंगे, अराजकता की स्थिति पैदा होगी, ऐसे में आम जनता के हित में देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है.

'जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे'
जेई अनिल ने बताया कि केंद्रीय आवाहन पर हड़ताल की गई है, हड़ताल पर सरकार कोई एक्शन नहीं लेती तो, एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, ज़रूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी कर्मचारी जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details