दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या - नोएडा की ताजा खबर

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव में खेत में काम कर रहे 65 साल के बुजुर्ग नन्हू सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 14, 2021, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने खेत में काम कर रहे 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को गोलियों से भून दिया. उसकी तुरंत मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और आला अधिकारी पहुंचे.

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव में खेत में काम कर रहे 65 साल के बुजुर्ग नन्हू सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया. मौके पर पुलिस बल और फॉरेसिंक टीम भी पहुंची. मृतक का पंचनामा कर दिया गया है. इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी कांड: SIT के खुलासे के बाद BKU ने दोहराई गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि इस वारदात के पीछे आपसी विवाद है. इसकी जांच के लिए दो टीमें गठित की गई हैं, जो इसकी जांच कर रही हैं. इसके अलावा घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम की मदद भी ली जा रही है. इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details