नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने खेत में काम कर रहे 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को गोलियों से भून दिया. उसकी तुरंत मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और आला अधिकारी पहुंचे.
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव में खेत में काम कर रहे 65 साल के बुजुर्ग नन्हू सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया. मौके पर पुलिस बल और फॉरेसिंक टीम भी पहुंची. मृतक का पंचनामा कर दिया गया है. इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.