दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में शामिल आठ आरोपी गिरफ्तार - Eight accused involved in different criminal

नोएडा में अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में आठ आरोपियों को गिरफ्तार (Eight accused arrested in Noida) किया गया है. दनकौर थाना क्षेत्र से एक गौ तस्कर, नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो विदेशी नागरिक सहित पांच तस्करों, ग्रेटर नोएडा ईकोटेक 3 पुलिस ने बुलंदशहर निवासी बाइक चोर नरेंद्र सिंह को और कासना थाना पुलिस ने भी एक बाइक चोर को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडाःगौहत्या और पुलिस मुठभेड़ में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गौ तस्कर के पास से पुलिस ने 315 का एक अवैध तमंचा ओर एक खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को अट्टा फतेहपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है.

बीते दिनों दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दनकौर थाना क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव का सलीम मुठभेड़ के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने मुठभेड़ में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

दनकौर पुलिस द्वारा गौ तस्कर सलीम पर गोवध निवारण अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं. वह अपने साथियों के साथ मिलकर लावारिस घूमने वाले प्रतिबंधित गोवंश को पकड़कर उसकी हत्या कर उसके मांस की तस्करी किया करते थे. इसके बाद पुलिस की दनकौर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सलीम मौके से फरार हो गया था.

आवारा घूमने वाले गोवंश को बनाते थे निशानाःपुलिस ने बताया कि सलीम अपने साथियों के साथ मिलकर दनकौर थाना क्षेत्र के फॉर्मूला वन स्पोर्ट सिटी के आसपास लावारिस घूमने वाले गोवंश को रात में निशाना बनाते थे. उसकी हत्या कर उसके मांस की तस्करी उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली और आसपास के इलाके में करते थे और उसके एवज में मोटा मुनाफा कमाते थे.

उधर, नॉलेज पार्क पुलिस ने संयुक्त प्रयास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार (drug trafficker arrested from noida) किया है. इनमें दो तस्कर जिनमें एक नाइजीरिया का और एक चीन का रहने वाला है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, एक्टिव सिम कार्ड और डीएक्टिव सिम कार्ड बरामद किए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाइजीरिया के SIXTUS NNAEMEKA OKUMA, चीनी नागरिक तकल्हा नंदुक, गोविंदपुरी नई दिल्ली निवासी लिट्टन दास, एमबी रोड नई दिल्ली निवासी बलराम और जाबिर नगर नई दिल्ली निवासी आसिम खान के तौर पर हुई है.

ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दो विदेशी नागरिक के साथ 5 ड्रग तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अमेरिकी ड्रेस 55 ग्राम जिसकी कीमत 20 लाख रुपये और 40 टेबलेट एमडीएमए, 90 ग्राम गांजा कीमत जिसकी कीमत 50,000 रुपये है, 279 एक्टिव सिम कार्ड के साथ 451 डीएक्टिव सिम कार्ड बरामद किए हैं. दिल्ली एनसीआर, गौतम बुद्ध नगर सहित नॉलेज पार्क क्षेत्र में मौजूद हॉस्टलों में रहने वाले और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों से सप्लाई कर अवैध धन इकट्ठा करते थे.

वहीं, नोएडा में दो अलग-अलग थानों से पुलिस ने दो शातिर बाइक और मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की बाइक, मोबाइल और ई रिक्शा के पार्ट्स सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्रेटर नोएडा ईकोटेक 3 पुलिस ने बुलंदशहर निवासी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में रह रहा था. इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, ई रिक्शा के पार्ट्स, एक मोटर बैटरी रिक्शा, डिफेंसर ओर स्टेरिंग सॉफ्ट बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः सेक्सटॉर्शन में फंसा शॉप ऑनर, गंवाए दो लाख 33 हजार रुपये

कासना थाना पुलिस ने चोरी की बाइक में मोबाइल के साथ दनकौर के अमरपुर निवासी रोहित को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल और बाइक बरामद की है. रोहित पर कासना थाना सहित अन्य थानों में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. आरोपी एक शातिर किस्म का लुटेरा था, जो बाइक में मोबाइल लूटकर फरार हो जाता था. पुलिस ने आरोपी को विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details