नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना 113 की पुलिस ने दिल्ली और एनसीआर इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आठ स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. इन बदमाशों में से चार मोबाइल लूटने का काम करते थे वहीं दो बदमाश इन लूटे हुए माल को बेचने का काम करते थे. सभी बदमाश पिछले एक साल से लूटने का काम कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से करीब 40 लूट और स्नैचिंग के मोबाइल बरामद किए हैं.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को थाना क्षेत्र के सोरखा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन यादव (18), अमन कुमार (20), विकास उपाध्याय (18), ऋषभ और गब्बर उर्फ पप्पू (20), गोविंद (19) और मोहित शर्मा (29) के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से 40 मोबाइल, 12 विभिन्न कंपनी के मोबाइल के डिस्प्ले फोल्डर, 5000 नगद, तीन चोरी की मोटरसाइकिल, तीन तमंचा, चार कारतूस बरामद किया है.