नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण पर प्रशासन से लेकर एनजीटी तक अपनी गंभीरता दिखा रहे हैं. इससे निपटने के लिए तमाम उपाय भी किए जा रहे हैं. प्रदूषण की वजह से सभी परेशान हैं. वहीं गर्भवती महिलाओं पर इसका असर सबसे ज्यादा हो रहा है.
नोएडा: जिसने दुनिया नहीं देखी, उस पर भी कहर बरपा रहा प्रदूषण!
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सभी परेशान हैं, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर गर्भवती महिलाओं पर पड़ रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने नोएडा जिला अस्पताल की सीएमएस से बातचीत की.
मां-बच्चे दोनों पर असर
इस संबंध में जब नोएडा के जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ वंदना शर्मा से बात की गई तो उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदूषण से मां के गर्भ में पल रहा बच्चा समय से पहले जन्म ले सकता है.
साथ ही वो अपंग या मंदबुद्धि भी हो सकता है क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान मां का हीमोग्लोबिन कम होता है और प्रदूषण के प्रभाव से मां और ज्यादा कमजोर हो जाती है, जिसके चलते वो सांस लेने में परेशानी के साथ ही अन्य परेशानियों का भी सामना करने लगती है.
इसका सीधा प्रभाव उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है, जिसके चलते बच्चा दुनिया में जन्म लेने से पहले बीमार और कमजोर हो जाता है.