नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. जिसमें 3 शिक्षकों को फर्जी डिग्री के आधार पर काम करने का दोषी पाया गया और कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही साथ उनके खिलाफ दनकौर और जेवर में मामला भी दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है.
"3 फर्जी शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई"
जिले में फर्जी कागजातों के आधार पर नौकरी कर रही तीन महिला शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त किया गया है. उनके खिलाफ दनकौर और जेवर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. तीनों के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की फर्जी डिग्री थी.
ज्यादातर मामलों में आरोपियों से वेतन के तौर पर हुए भूगतान की वसूली भी की जा रही है. दनकौर ब्लॉक क्षेत्र में नियुक्त दो प्राइमरी शिक्षिकाओं का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में दोनों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.