दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खबर का असर: शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, RTE पोर्टल से हटाए 18 स्कूलों के नाम

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत उन स्कूलों को सूची से हटा दिया है, जो वर्षो से बंद पड़े थे, लेकिन आरटीई के तहत उन स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया जारी थी.

Education department removed names of 18 schools from RTE portal
खबर का असर: शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, RTE पोर्टल से हटाए 18 स्कूलों के नाम

By

Published : Apr 6, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: आरटीई यानी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत उन स्कूलों को सूची से हटा दिया है, जो वर्षो से बंद पड़े थे, लेकिन आरटीई के तहत उन स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया जारी थी. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को उठाया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. खबर के बाद गौतम बुद्ध नगर बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में 19 बंद स्कूलों को आरटीई के पोर्टल से मामलों की सूची से हटाने के लिए मुख्यालय से संपर्क साधा, मुख्यालय से जानकारी के बाद अब स्कूलों को सूची से हटा दिया गया है.

RTE पोर्टल से हटाए 18 स्कूलों के नाम

ये भी पढ़ें: नोएडा: 5 साल पहले बंद हो चुका स्कूल, फिर भी हो रहे धड़ाधड़ एडमिशन


जिन स्कूलों के नाम हटे

1. महादेव पब्लिक स्कूल
2. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल
3. डीवी मॉडर्न पब्लिक स्कूल
4. जागृति पब्लिक स्कूल
5. कन्हैया पब्लिक स्कूल
6. आर आर पब्लिक स्कूल
7. रामलाल पब्लिक स्कूल
8. एसएससी पब्लिक स्कूल
9. सरस्वती विद्या मंदिर
10. स्टूडेंट अकादमी
11. वीर पब्लिक स्कूल
12. प्रिया कान्वेंट स्कूल
13. रेमा इंटरनेशनल स्कूल
14. हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी
15. संस्कार पब्लिक स्कूल
16. लक्ष्मी चंद शर्मा
17. माता सरस्वती अकादमी
18. मॉडर्न स्कूल

ये भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, आधा घंटा बंद रहे चार स्टेशन


RTE पोर्टल से हटाए गए स्कूल

ईटीवी भारत ने निठारी के दो स्कूल महादेव पब्लिक स्कूल और सरदार पटेल पब्लिक स्कूल पर सवाल उठाए थे. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही स्कूल बंद हो चुके थे, लेकिन आरटीई पोर्टल पर एडमिशन जारी थे. जिस पर सवाल करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया और सभी स्कूलों की मैपिंग की पड़ताल की गई, जांच के दौरान मिला कि जिले में 18 स्कूल हैं जो बंद हो चुके हैं ऐसे में उन्हें सूची से हटा दिया गया है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details