नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक थर्ड पुलिस ने बुलंद बिल्डर के दो डायरेक्टरों को दिल्ली के बड़ा मोहल्ला खानपुर एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोगों पर पुलिस को अकड़ दिखाने और बदतमीजी करने का आरोप है. नोएडा पुलिस उन्हें वहां से अपने साथ लेकर थाने चली आई.
ग्रेटर नोएडा: धोखाधड़ी के आरोप में बुलंद बिल्डर के दो डायरेक्टर गिरफ्तार - बुलंद बिल्डर फ्रॉड
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 2 वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को बड़ा मोहल्ला खानपुर एक्सटेंशन दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी बुलंद बिल्डर के डायरेक्टर हैं.
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 2 वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी रजनीश नागर और आरोपी सुनील नागर को बड़ा मोहल्ला खानपुर एक्सटेंशन दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के ऊपर दिल्ली, हरिद्वार और गौतम बुद्ध नगर जिले में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय के आदेश पर दोनों लोगों के खिलाफ वारंट जारी था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.