नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईको विलेज वन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डस की आपसी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड एक-दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसा रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा : ईको विलेज 1 सोसाइटी में गार्डस के बीच मारपीट, वीडियो वारयल - ईको विलेज 1 सोसाइटी
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के ईको विलेज 1 में गार्डस के बीच मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. क्षेत्र के बीट इंचार्ज के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों गार्ड शराब के नशे में थे.
सिक्योरिटी गार्ड के आपस में मारपीट के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. यह मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के ईको विलेज 1 में गार्डस के बीच मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. क्षेत्र के बीट इंचार्ज के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों गार्ड शराब के नशे में थे. बताया जा रहा है सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा दोनों गार्डस को नौकरी से निकाल दिया गया है.
उधर, सोसाइटी के अंदर गार्डस द्वारा की गई मारपीट के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि गार्डस की मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लिया गया है. दोनों गार्डस की गिरफ्तारी की जाएगी. सिक्योरिटी एजेंसी की भी जांच की जाएगी, अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उनके लाइसेंस को भी रद्द किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.