दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'नमो फूड' पैकेट बांटने पर बवाल: SSP की सफाई, EC ने तलब की रिपोर्ट - election news update

गुरूवार को गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के नोएडा सेक्टर 15A में मतदान के दौरान पुलिसकर्मी 'नमो' नाम के पैकेट में खाना ले जाते दिखे. ये फूड पैकेट बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा के वोट डालने के कुछ समय पहले पहुंचे. इस वीडियो के आने के बाद से हंगामा मच गया है.

'नमो फूड' पैकेट बांटने पर बवाल

By

Published : Apr 11, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 3:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की तरफ से तो अब तक आचार संहिता के उल्लंघन देखने को मिलते थे लेकिन इस बार इसमें प्रशासन भी लिप्त नजर आ रहा है.

गुरूवार को गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के नोएडा सेक्टर 15A में मतदान के दौरान पुलिसकर्मी 'नमो' नाम के पैकेट में खाना ले जाते दिखे. ये फूड पैकेट बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा के वोट डालने के कुछ समय पहले पहुंचे. इस वीडियो के आने के बाद से हंगामा मच गया है और प्रशासन ने चुप्पी साध लिया था.

मामला प्रकाश में आने के बाद एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण ने 'नमो' फूड मामले में बयान दिया है. एसएसपी नोएडा ने बताया कि ये अफवाह फैलाई गई है कि राजनीतिक पार्टी द्वारा फूड के पैकेट्स बांटे गए हैं. ये बिल्कुल गलत तथ्य पेश किया गया है. नोएडा में 'नमो फूड' नाम से काफी पुरानी एक शॉप है, वहां से लोकल थाना ने कुछ फूड पैकेट बांटने के लिए लिया था.

'नमो फूड' पैकेट बांटने पर बवाल

'नमो फूड पैकेट पर जवाब तलब'

वहीं मामला चुनाव आयोग की नजर में आने के बाद उस पर संज्ञान लिया गया है. CEO वेंक्टेश्वर लू ने पूरे मामले पर जिला अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है.

आपको बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से गाड़ी नोएडा सेक्टर 15 A क्लब में पहुंची थी. जहां पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे थे. पुलिसर्मी खुद 'नमो फूड' के पैकेट को वोटिंग स्थल के बाहर गाड़ी से निकाल कर अंदर (पोलिंग बूथ) तक पहुंचा रहे थे.

'नमो फूड' पैकेट बांटने पर बवाल

नमो फूड की फ्रेंचाइजी सेक्टर 1 और सेक्टर 2 में है. जहां से थाना 20 पुलिस को खाना बनाने के लिए ऑर्डर दिया गया था. वहीं से पुलिस खाना लेकर आई थी और सभी पुलिसकर्मियों में बांट रही थी. बता दें कि 'नमो' नाम का इस्तेमाल बीजेपी और उनके समर्थक पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रचार के लिए इस्तेमाल करते हैं.

Last Updated : Apr 11, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details