नई दिल्ली/नोएडाःउत्तर प्रदेश केनोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास चार ई-रिक्शा की बैटरी, चाकू और एक रिक्शा बरामद की है. आरोपी 5 अगस्त को सेक्टर 9 से ई-रिक्शा की बैट्री चोरी कर फरार हो गया था.
नोएडाः ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने के आरोप में विनोद गिरफ्तार - आरके सिंह
नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने विनोद नाम के एक बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद सेक्टर 20 थाना पुलिस को आरोपी की तलाश थी.
चोरी के संबंध में सेक्टर 20 थाना में एक महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. आरोपी का नाम विनोद बताया गया है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. इस संबंध में सेक्टर 20 थाना के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि बैटरी चोरी के संबंध में सेक्टर 9 की रहने वाली एक महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था.
मामले की जांच के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी शातिर किस्म का चोर पाया गया है जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है.