नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी ई-साइकिल स्टैंड बनाए जा रहे हैं. शहर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में साइकिल देने की नोएडा अथॉरिटी की योजना आकार लेने लगी है. 62 साइकिल स्टैंड जिले भर में तैयार किए जाएंगे. प्रदूषित शहरों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं. प्राधिकरण ने प्रभावी रूप से रोकथाम के लिए साइकिल कॉन्सेप्ट की शुरुआत की है. हालांकि साइकिल स्टैंड बनकर तैयार हो गए, अब इन साइकिल स्टैंड में साइकिल का इंतजार है. अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.
'62 साइकिल स्टैंड बनाए जाएंगे' शहर में प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल चलाई जाएंगी. साइकल स्टैंड में इलेक्ट्रिक साइकिल किराए पर दी जाएंगी. सबसे पहला स्टैंड नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 के पास बनाया गया है. बताया जा रहा कि मार्च से शहर के लोगों को इलेक्ट्रिक साइकिल मिलना शुरू हो जाएंगी.
स्टैंड इस तरह से बनाए गए कि शहर के प्रमुख मेट्रो स्टेशन, सरकारी कार्यालय, बस अड्डे और महत्वपूर्ण बाजार खबर हो जाए. इन स्टैंड पर ऐप के जरिए बुकिंग कर इलेक्ट्रिक और पैडल वाली साइकिल प्रति घंटे किराए के हिसाब से ली जा सकेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि साइकिल का किराया ऑटो से कम होगा.
ये भी पढ़ें:SDMC ने की पार्षद फंड में बढ़ोतरी, AAP ने कहा- कर्मियों के घाव पर रगड़ रहे नमक
'प्रदूषण पर लगेगा अंकुश'
साइकिल स्टैंड बनाने वाली कंपनी को नोएडा प्राधिकरण ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये दिए हैं. वहीं अब दूसरी एजेंसी जिसका चयन होगा वह स्टैंड का संचालन करेगी और एजेंसी साइकिल की व्यवस्था करेगी. अभी तक की तैयारी के मुताबिक, हर एक साइकिल स्टैंड पर 10 साइकिल रखी जाएंगी. इनमें से पांच इलेक्ट्रिक और पांच पेडल वाली होंगी. आगे जरूरत पड़ने पर साइकिलों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती हैं. ई-साइकिल स्टैंड की शुरुआत के पीछे मुख्य उद्देश्य लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकना है.