दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: RERA में ई-कोर्ट की व्यवस्था शुरू, होगी समय की बचत - ई-कोर्ट की व्यवस्था

नोएडा में बायर्स के लिए रेरा की ई-कोर्ट की व्यवस्था के चलते अब बायर्स को कागजों को लेकर माथापच्ची, ऑफिस के चक्कर और समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा. साथ ही अब उन्हें सिर्फ अंतिम सुनवाई के दौरान ही कोर्ट आना होगा.

E-court system started in RERA at noida
ई-कोर्ट की व्यवस्था शुरू

By

Published : Feb 4, 2020, 11:17 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बायर्स के लिए रेरा (Real Estate Regulatory Authority) की शुरू की गई ई-कोर्ट की व्यवस्था के चलते अब लोगों को कागजों को लेकर माथापच्ची, ऑफिस के चक्कर और समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा. बायर्स को अंतिम चरण की सुनवाई के दौरान ही कोर्ट पहुंचना होगा.

ई-कोर्ट की व्यवस्था शुरू

मोबाइल पर मिलेगा हर अपडेट
बायर्स को ई-कोर्ट व्यवस्था लागू होने से बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें शिकायत दर्ज कराने और शुरुआती तारीखों पर आने की जरूरत नहीं होगी. बायर्स अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर ही शिकायतों को लेकर अपडेट रह सकेंगे. केवल अंतिम चरण में होने वाली बहस के दौरान ही उन्हें आने की जरूरत होगी.

लागू हुई ई-कोर्ट व्यवस्था
उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय की तीनों पीठ में ई-कोर्ट की व्यवस्था लागू हो गई है. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार नई प्रणाली को लागू कर लिया गया है तीनों पीठों में रेरा कर्मचारियों ने ई-कोर्ट के पोर्टल पर विभिन्न बिल्डरों के खिलाफ शिकायती पत्र स्वीकृत किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details