दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ट्रैफिक पुलिस लेगी क्लास, चालान कटने पर पढ़ाया जाएगा पाठ - नोएडा में ट्रैफिक पुलिस लेगी क्लास

नोएडा में इस साल जनवरी में 42,976 चालान एयर फरवरी में चालान का क्लास 53,137 पहुंच गया है. इन दोनों ही महीनों में चालान से नोएडा पुलिस को अब तक 69,999,700 रुपये की प्राप्ति हुई है.

E-challan system implemented in Noida
ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Mar 24, 2021, 1:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में ई-चालान प्रणाली लागू हो गई है. नियम तोड़ने पर जुर्माना भी 10 गुना तक बढ़ गया है. लेकिन लापरवाही बरतने वालों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करेगी NHAI, जानें कैसे बदलेगी सड़कों की हालत

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: विवादों के तेजी से निपटारे के लिए उच्च न्यायिक सेवाओं के लिए 42 अतिरिक्त पदों को मंजूरी

पुलिस की पाठशाला

गौतमबुद्ध नगर डीसीपी ट्रेफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि जिले में नई व्यवस्था लागू की गई है. जिसके तहत चालान भरने वाले लोगों को पहले आधे घंटे की एक फिल्म दिखाई जाएगी और उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग यहां पर कई सवालों के साथ आते हैं कुछ चालान भरने आते हैं. ऐसे में विभाग से कुछ ज्ञान लेकर वापस जाएं. इसके लिए इस पहल की शुरुआत की गई है. छोटी-छोटी अनदेखी करने से बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं. अनदेखी से चालान काटते हैं. इन से कैसे बचा जा सके इसके प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है.


दो कैटेगरी में सबसे ज़्यादा चालान

नोएडा में इस साल जनवरी में 42,976 चालान एयर फरवरी में चालान का क्लास 53,137 पहुंच गया है. इन दोनों ही महीनों में चालान से नोएडा पुलिस को अब तक 69,999,700 रुपये की प्राप्ति हुई है. नोएडा की ट्रैफिक डीसीपी का कहना है कि सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट और रेड लाइट जम्प के होते हैं. ऐसे में इस पाठशाला की शुरुआत की गई और ट्रैफिक पुलिस की क्लास रूम में लोगों को ट्रैफिक नियमों की बारीकियां समझाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details